Ansoo Samajh Ke Kyon Mujhe

Talat Mahmood

आँसू समझ के क्यों मुझे आँख से तुमने गिरा दिया मोती किसी के प्यार का मिट्टी में क्यों मिला दिया आँसू समझ के क्‌यों मुझे जो ना चमन में खिल सका मैं वो गरीब फूल हूँ जो ना चमन में खिल सका मैं वो गरीब फूल हूँ जो कुछ भी हूँ बहार की छोटीसी एक भूल हूँ जिस ने खिला के खुद मुझे, खुद ही मुझे भूला दिया आँसू समझ के क्‌यों मुझे आँख से तुमने गिरा दिया आँसू समझ के क्‌यों मुझे मेरी खता माफ़ मैं भूले से आ गया यहाँ मेरी खता माफ़ मैं भूले से आ गया यहाँ वर्ना मुझे भी है खबर, मेरा नहीं है ये जहां डूब चला था नींद में, अच्छा किया जगा दिया आँसू समझ के क्‌यों मुझे आँख से तुमने गिरा दिया मोती किसी के प्यार का मिट्टी में क्यों मिला दिया आँसू समझ के क्‌यों मुझे

Written by: RAJINDER KRISHAN, SALIL CHOUDHUREELyrics © Royalty NetworkLyrics Licensed & Provided by LyricFind

Create your own version of your favorite music.

Sing now

Kanto is available on:

google-playapp-storehuawei-store