Dekhoji Raat Ko Julam Ho Gaya
Asha Bhosle
देखो जी रात को जुलम हो गया
उंगली दबाके चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
उंगली दबाके हाय चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
ज़ुल्फो को छेडा आचल उड़ाया
बाहो को छुआ मुझको सताया
देके भरोसे देके दिलासे
दर्द उठाके आग लगाके
आँखे मिलाके ये सितम हो गया हाए हाए
उंगली दबाके चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
मेरी है ग़लती मेरी नादानी
समझी ना तेरी मैं बेईमानी
ऐसा ना देखा चोर अनोखा
प्यार का वादा वादे में धोका
पुछे बिना ही मेरा दिल ले गया रे रे
उंगली दबाके चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
मेरी अदाए है मस्तानी
मुझको तो चाहे दुनिया दीवानी
देखा जो उसको हुई हैरानी
बुड्ढे पे देखो आ गयी जवानी
बुड्ढे को तौबा तौबा ये क्या हो गया
अरे अरे अरे उंगली दबाके चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
उंगली दबाके हाए चूड़ी छनकाके
मुझको जगाके जाने खुद सो गया खुद सो गया
देखो जी रात को जुलम हो गया
Written by: JAIKSHAN SHANKAR, VARMA MALIKLyrics © Royalty NetworkLyrics Licensed & Provided by LyricFind
Create your own version of your favorite music.
Sing now