Ek Mulaqat

Jubin Nautiyal

एक मुलाक़ात हो तू मेरे पास हो एक मुलाक़ात तू हो तू मेरे पास हो जीने की वजह तुम बनो तुम बनो बनके तू रहबर मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुकम्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए मैं तुझे चूम लूँ चाहत सी होती है पास तू जो रहे राहत सी होती है मैं तुझे चूम लूँ चाहत सी होती है पास तू जो रहे राहत सी होती है चल प्यार की नयी शुरुआत हो कुछ न कहे पर साड़ी बात हो बनके तू रहबर मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुकम्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए हर पल दिल में अधूरापन सा है भटके तनह बंजारा जीवन है हर पल दिल में अधूरापन सा है भटके तनह बंजारा जीवन है मैं हु क्या बस इक आधा आसमान न रख पाऊं फासला दरमियान बनके तू रहबर मुझको मिला है तू मिल गया मैं मुकम्मल हुआ एक मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी जीने के लिए हाँ मुलाक़ात ज़रूरी है ज़रूरी ज़िन्दगी के लिए

Written by: Lyrics © RALEIGH MUSIC PUBLISHINGLyrics Licensed & Provided by LyricFind

Create your own version of your favorite music.

Sing now

Kanto is available on:

google-playapp-storehuawei-store

Related songs