Yeh Chheda Hai Kisne

Geeta Dutt

यह छेड़ा है किसने मेरे दिल का तार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार यह छेड़ा है किसने मेरे दिल का तार हो गई मस्त बेखुद जवानी मेरी हो गई मस्त बेखुद जवानी मेरी बन गई मैकदा जिंदगानी मेरी ओ ओ ओ ओ देख ये आ गया जाने कैसा ख़ुमार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार यह छेड़ा है किसने मेरे दिल का तार बे पिए हुई और खुद भी पिए शराबे मोहब्बत गुलो में लिए गुलो में लिए ओ ओ ओ ओ चमन से चली आई घर में बहार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार यह छेड़ा है किसने मेरे दिल का तार तेरी दुनिया में हम आज यु खो गए तेरी दुनिया में हम आज यु खो गए अपनी दुनिया से भी बेखबर हो गए ओ ओ ओ ओ मोहब्बत में दिल हो गया बेक़रार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार सदा दिल से आने लगी प्यार प्यार यह छेड़ा है किसने मेरे दिल का तार

Written by: Lyrics Licensed & Provided by LyricFind

Create your own version of your favorite music.

Sing now

Kanto is available on:

google-playapp-storehuawei-store