Sanam Ko Aane To Do

Mahendra Kapoor, Laxmikant Pyarelal, Asha Bhosle, Manna Dey

उल्ल्फत का क्या माझा है जो शिकवा गिल्ला ना हो लड़ते ही जाए ओर कभी फ़ैसला ना हो जो कभी ना हुआ जो कभी ना हुआ आज होगा सनम को आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो जो कभी ना हुआ आज होगा सनम को आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो मुझसे कहे हाए मुझसे कहे हाए हाए मुझसे कहे हम है आशिक़ तुम्हारे मुझसे कहे हम है आशिक़ तुम्हारे चुप चुप हसिन्हो से मारे नज़ारे चुप चुप हसिन्हो से मारे नज़ारे एक एक परदा उठेगा साजन को आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो अहा वा वा भाई वा ऐसे सुर ताल पे सर पीट रहे है तबला ऐसे सुर ताल पे सर पीट रहे है तबला सारी महफ़िल में समझदार यही हो जेसे सर हिलने को भी यू रोक रहे है हज़रत सर हिलने को भी यू रोक रहे है हज़रत सारे थनो के जमादार यही हो जेसे ओ दुपते का एसा दुपटे का एसा मारूँगी फंदा भूलेगा सब इस्क़ बाज़ी का धंधा आज सारा ही सोचा के गेया बलम को आने दो तो ऐसा जम कर लडूगी की तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ुँगी की तौबा बलम को आने तो दो आपना भी हर फिसला आज होगा होगा आमा आमा अभी भी मंधकी के ये तेवर है तौबा तोबा कहता हूँ अपनी ज़बान रोक लीजिए अरे देखूँगा मै भी जो करना है कीजिए फिर मै चला दूँगा यह हाथ ये हाथ वॉला वी वजा वी फिर में चला दूँगा यह हाथ वललाल बस देख ली आपकी जात वॉला तुम बात से जात पे आ गये अरे तुम अपनी औकात पे आ गये अच्छा तो देखिए अच्छा तो दिखाइए दिखाइए अरे रे रे हा हा हा हा वो सर झुका देंगे तो प्यार दूँगी अल्लाहहा वो सर झुका देंगे तो प्यार दूँगी होले से पायल को झंकार दूँगी देख मेरा कोई क्या करेगा साजन को आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो जो कभी ना हुआ आज होगा सनम को आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो ऐसा जम कर लड़ूँगी तौबा उनको आने तो दो

Written by: Laxmikant Pyarelal, Majrooh SultanpuriLyrics © Royalty NetworkLyrics Licensed & Provided by LyricFind

Create your own version of your favorite music.

Sing now

Kanto is available on:

google-playapp-storehuawei-store

Related songs