Besabab Rooth Ke
Pankaj Udhas
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
तू भी तन्हाई में दीवार से टकराएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
जानते हैं के तेरी ज़ीद भी तेरे जैसी हैं
जानते हैं के तेरी ज़ीद भी तेरे जैसी हैं
तू गये वक़्त की मानिंन्द नही आएगा
तू गये वक़्त की मानिंन्द नही आएगा
तू भी तन्हाई में दीवार से टकराएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
लोग जाते हुए मौसम की तरह होते हैं
लोग जाते हुए मौसम की तरह होते हैं
ये ज़माना ही किसी दिन तुझे बतलाएगा
ये ज़माना ही किसी दिन तुझे बतलाएगा
तू भी तन्हाई में दीवार से टकराएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
जिस तरफ भी तेरी बेचैन नज़र जाएगी
जिस तरफ भी तेरी बेचैन नज़र जाएगी
हर जगह तुझी को मेरा नाम नज़र आएगा
हर जगह तुझी को मेरा नाम नज़र आएगा
तू भी तन्हाई में दीवार से टकराएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
बे सबब रूठ के जाने की सज़ा पाएगा
Written by: Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLCLyrics Licensed & Provided by LyricFind
Create your own version of your favorite music.
Sing now